विधायिका डा0 सुरभि ने शिवानी की भरी गोद, राजा को खिलाई खीर

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की ओर से आयोजित पोषण माह के तहत नवावगंज ब्लॉक के ग्राम सिलसंडा में चौपाल लगाकर गर्भवती महिला शिवानी की गोद भराई कराई गई और छह माह के राजा और सीता को खीर खिलाकर अन्नप्रासन किया गया। कार्यक्रम में पोषक आहार वितरण के साथ बेहतर पोषण और प्रसवपूर्व जांच की जानकारी दी गई। कायमगंज विधायिका डा0 सुरभि ने कहा कि अगर मां स्वस्थ होगी तो बच्चा भी स्वस्थ होगा। इसलिए गर्भवस्था के दौरान गर्भवती महिला का विशेष ध्यान रखें, जिससे शिशु स्वस्थ पैदा हो। नवाबगंज ब्लॉक की मुख्य सेविका सुनीता उपाध्याय ने बताया कि शासन के निर्देश पर जनपद में पोषण माह चल रहा है जो 30 सितंबर तक चलेगा। इसमें बच्चों के वजन से लेकर गर्भवती महिलाओं के गोद भराई वह किशोरियों को कैल्शियम की गोली वितरण करने समेत अन्य कार्यक्रम शामिल है। उन्होंने कहा कि गोदभराई दिवस मनाने को लेकर विभाग का उद्देश्य महिलाओं में पोषण को लेकर जागरूकता बढ़ाना है। गर्भावस्था में खान-पान का हमेशा ध्यान रखना चाहिए। गोद भराई के दौरान गर्भवती महिलाओं को पोषण पोटली दी गई। जिसमें गुड़, चना, सहजन, हरी पत्तेदार सब्जियां, फल, आयरन की गोलियां आदि थीं। उन्होंने बताया कि मौसमी फलों व सब्जियों के सेवन से होने वाले पोषण लाभ के प्रति महिलाओं को जागरूक किया गया। महिलाओं के परिजनों को घरों में पोषण वाटिका का निर्माण कराने की सलाह दी गई। इस दौरान एडीओ किशन पाल, सचिव कुलदीप राजपूत, बीएमएम संजीव, समूह अध्यक्ष, ग्राम प्रधान, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहित गर्भवती और धात्री महिलाएं मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *