फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। शिक्षा पर आधारित लक्ष्य संगठन की प्रदेश कार्यकारिणी के द्वारा ग्राम इकडरिया जहानगंज निवासी वीरपाल राजपूत को प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वीरपाल राजपूत की निष्ठा को देखते हुए उन्हे यह जिम्मेदारी सौंपी गयी है। उन्होंने बच्चों को शिक्षित करने की बीड़ा उठाया। जिसके चलते उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गयी है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जवाहर लाल वर्मा व राष्ट्रीय महामंत्री पूरन सिंह पटेल ने १६ सदस्यीय प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया। जिसमें जनपद फर्रुखाबाद के वीरपाल राजपूत को प्रदेश कमेटी में उपाध्यक्ष बनाया है। उनके उपाध्यक्ष बनने पर समाज के लोगों ने उनका स्वागत किया और बधाई दी। वीरपाल राजपूत ने बताया कि प्रदेश कमेटी में मुझे शामिल किया गया है। मैं निष्ठा के साथ जिम्मेदारी को निभाऊंगा और बच्चों को शिक्षित करूंगा। इस मौके पर समर्थकों ने फूल मालाओं ेसे स्वागत किया।