मैनपुरी: करहल उपचुनाव के लिए वोटिंग के दौरान एक दलित युवती की हत्या का मामला सामने आया है. युवती के परिजनों का कहना है कि भाजपा का समर्थन करने पर सपा कार्यकर्ताओं ने उसकी हत्या कर दी. युवती की लाश बोरी में बुधवार सुबह करीब 8 बजे करहल से बरनाहल मार्ग पर सेंगर नदी पुल के निकट झाड़ियों में मिली. युवती की मां का कहना है कि एक दिन पहले कुछ लोगों ने उसकी बेटी पर सपा को वोट देने को लेकर दबाव बनाया था. बेटी ने मना कर दिया था. इधर, इस घटना के बाद भाजपा ने सपा पर हमला बोला है. प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और डिप्टी सीएम ने अखिलेश यादव पर सवाल उठाए हैं. मृतक युवती के परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनकी 23 वर्षीय पुत्री दोपहर 12 बजे से गायब है. बेटी इस बार भाजपा को वोट देना चाहती थी, इसलिए उसे सपा समर्थक प्रशांत यादव और मोहन कठेरिया (निवासी मोहल्ला कस्सावान) करहल, अपनी बाइक पर बिठाकर ले गए और उसकी हत्या कर दी. परिजनों ने आरोप लगाया कि भाजपा को वोट देने की बात कहने पर सपा समर्थकों ने उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी. युवती की मां और पिता का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों सपा कार्यकर्ताओं पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.एसपी विनोद कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. युवती के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. दोनों ही आरोपियों को सूचना मिलते ही पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. युवती की मौत कैसे हुई और दुष्कर्म की पुष्टि के संबंध में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.