फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कुइयां बूथ स्थित एक खेत में बने निर्माणाधीन मकान में प्रेमी युगल के शव मिलने से हडक़ंप मच गया। पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल की।
जानकारी के अनुसार थाना मऊदरवाजा के क्षेत्र नगला खैरबंद निवासी १८ वर्षीय वर्षा व २० वर्षीय सनी का शव कुइयां बूट स्थित खेत में बने निर्माणाधीन मकान में शव पड़ा मिला।मृतका प्रेम प्रसंग उसी गांव के सनी के साथ चल रहा था। वर्षा के परिजनों ने बताया कि उसकी शादी तय हो चुकी थी और गोद भराई की रस्म भी पूरी हो गई थी। घटना से पहले वर्षा तीन दिन पहले अपने माता-पिता को नशीला पदार्थ खिलाकर घर से भाग गयी थी। घटना से पहले परिजनों ने स्थानीय थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन उनकी शिकायत दर्ज नहीं की गई। वर्षा की चाची ने पुलिस पर आरोप लगाया कि रिपोर्ट दर्ज करने से इनकार कर दिया और उन्हें धमकाया गया। उन्होंने यह भी कहा कि यदि समय पर कार्रवाई होती तो इस घटना को रोका जा सकता था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।