भारी मात्रा में बारुद व सामग्री बरामद, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। थाना मऊदरवाजा पुलिस व एसओजी टीम ने संयुक्त रुप से छापा मारकर अवैध रुप से पटाखा फैक्ट्री को चलाने वाले अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है।
जानकारी के अनुसार बीते दिन थानाध्यक्ष मऊदरवाजा, चौकी प्रभारी बजरिया व चौकी प्रभारी रायपुर मय हमराह फोर्स के साथ गश्त में मामूर थे। जब उपरोक्त पुलिसकर्मी गश्त करते हुए टाउनहाल तिराहे पर पहुंचे, वहां एसओजी प्रभारी उ0नि0 सचिन सिंह चौधरी मय हमराह उप निरीक्षक राजेश राय, हेड कांस्टेबिल गजराज सिंह, हेड कांस्टेबिल बलवीर सिंह, कां0 द्वियांशु, कांस्टेबिल विकासचंद्र, कां0 विनोद कुमार मय गाड़ी के साथ मौके पर आ गये। इसके अलावा सर्विलांस प्रभारी उ0नि0 विशेष कुमार मय हमराह हेड कांस्टेबिल संदीप राय मय चालक हेड कांस्टेबिल करन यादव भी गाड़ी के साथ आ गये, तभी सूचना मिली की मोहल्ला हाता रोशन खाँ में पूर्व सभासद पुरुषोत्तम के निर्माणाधीन गेस्ट हाउस में अवैध पटाखा/बारुद फैक्ट्री में विस्फोटक पदार्थ/सामग्री दीपावली के लिए तैयार की जा रही है। जिस पर समस्त पुलिसकर्मियों ने एक साथ मौके पर दविश दी। जहां पटाखा बनाते कई लोग तथा भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक सामग्री बरामद हुई। पूछने पर पहले व्यक्ति ने अपना नाम ऋषि पुत्र राजेन्द्र प्रसाद राजपूत निवासी बजरिया शमशेर खानी थाना मऊदरवाजा, दूसरे ने अपना नाम रवि पुत्र राजेंद्र प्रसाद राजपूत, निवासी बजरिया शमशेर खानी, थाना मऊदरवाजा, तीसरे ने अपना नाम रिहान पुत्र चन्दू निवासी बजरिया निहालचंद्र, थाना मऊदरवाजा, चौथे व्यक्ति ने अपना नाम हिमांशु पुत्र राकेश बाथम निवासी कटराबक्शी थाना मऊदरवाजा, पांचवें व्यक्ति ने अपना नाम सोनू पुत्र ओमप्रकाश निवासी हैवतपुर गढिय़ा थाना मऊदरवाजा के अलावा चार नाबालिग पटाखा बनाते पकड़े गये। पुलिस ने मौके से पकड़े गये पटाखों व सामग्री को बरामद कर लिया। जिसमें दो प्लास्टिक बोरा गंधक पीला, एक बोरा प्लास्टिक लोहे का बुरादा, एक प्लास्टिक बोरा लकड़ी का बुरादा, एक प्लास्टिक बोरा मिक्स तैयार बारूद, एक प्लास्टिक बोरा कोयला या चारकोल, एक प्लास्टिक बोरा काला लोहा चूर्ण, एक प्लास्टिक बोरा मिट्टी, दो प्लास्टिक बोरा सोरा सफेद, एक बैंग में कागज के स्टीकर, दो छलनी स्टील, चार प्लास्टिक बोरा अधबने कुल्हड़ या अनार, 45 प्लास्टिक बोरा तैयार हुए बड़े कुल्हड़ या अनार, 5 प्लास्टिक बोरा तैयार लम्बे कुल्हड़ या अनार, आठ प्लास्टिक बोरा तैयार हुए कुल्हड़ या अनार, 10 प्लास्टिक बोरा तैयार गिन्नी व अनार, 7 प्लास्टिक बोरा खाली बड़े कुल्हड़ या अनार, 5 प्लास्टिक बोरा खाली कुल्हड़ या अनार, एक प्लास्टिक बोरा खाली छोटे कुल्हड़ व अनार, 5 प्लास्टिक बोरा 54 बंडल झूमर या महताब, एक प्लास्टिक बोरा अधबना बारूदी सिंघाड़ा, एक प्लास्टिक बोरा बजरी बरामद की। एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि पटाखा फैक्ट्री पकडऩे के मामले में आधा दर्जन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर यह आतिशबाजी का सामान कहां से लेकर आये थे।