कंपिल, समृद्धि न्यूज। एचटी लाइन से निकली चिंगारी से झोपड़ी व भूसा जलकर राख हो गया। ग्रामीणों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव ढुडिय़ापुर निवासी ओमपाल के खेत में रखी झोपड़ी के ऊपर से एचटी लाइन के तार निकले हैं। शनिवार दोपहर तार से निकली चिंगारी के ऊपर जा गिरी। जिससे झोपड़ी में आग लग गयी। पड़ोस में पड़ोस में रखे उपेंद्र के खेत में भूसे में भी आग लग गई। देखते ही देखते आग विकराल हो गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर नष्ट हो गया था। ग्रामीणों का कहना है कि तार जर्जर हैं। जो आपस में टकराते हैं, जिससे चिंगारी निकलती है। जिससे किसानों की गेहूं आदि की फसलें जलकर राख हो जाती है।