गोरखपु: गोरखपुर में दो पक्ष आपस में भिड़ गए. एक पक्ष ने इसकी सूचना पुलिस को दी, लेकिन पुलिस जब पहुंची तो उन लोगों ने देर से आने का आरोप लगाते हुए दारोगा और सिपाही को बंधक बना लिए और पिटाई कर दी. मौका देखकर सिपाही वहां से फरार हो गया और थाने पर आकर उच्च अधिकारियों को सूचना दी. उसके बाद पुलिस पहुंची और घायल चौकी प्रभारी को बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया. साथ ही 15 नामजद व 25 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इलाके में तनाव कायम है. चार थानों की फोर्स को तैनात कर दिया गया है. सिकरीगंज थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव में श्रवण यादव और राजन उर्फ राज यादव सगे पट्टीदार हैं. इन दोनों लोगों के बीच जमीन को लेकर के बिगत 10 वर्षों से विवाद चल रहा है. रविवार को बाइक को आगे पीछे खड़ा करने के लेकर दोनों में विवाद शुरू हुआ, जो देर शाम तक चलता रहा. सूत्रों ने बताया कि सुबह श्रवण यादव अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से कंबाइन का बेयरिंग खरीदने के लिए चौराहे पर जा रहे थे. इसी दौरान उनके पीछे-पीछे राजन भी पहुंच गया.बताया जाता है कि श्रवण ने बुलेट बाइक खड़ी कर दी, जिसका विरोध राजन करने लगा. इस दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी. मामला बिगड़ता देख श्रवण ने डायल 112 पर फोन किया.सूचना पर तत्काल पीआरबी के सिपाही पहुंचे. दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद किसी तरह से समझौता कराया. शाम को दोनों पक्ष फिर आमने-सामने हो गए.दोनों ने अपने सभी संबंधियों, मित्रों को बुला लिया. इस दौरान कहासुनी के बाद मारपीट और पथराव शुरू हो गया. इसी दौरान श्रवण यादव ने दोबारा पुलिस को सूचना दी. सूचना के करीब एक घंटे बाद दुघरा चौकी प्रभारी राकेश कुमार व सिपाही विनीत पहुंचे. उनके पहुंचने के बाद श्रवण यादव अपने घर की महिलाओं के साथ बाहर आया और आग बबूला हो गया. उन्होंने कहा कि किसी की जान चली जाएगी और आप लोग इतना देर से आएंगे.यह बात ठीक नहीं है.इस दौरान चौकी प्रभारी ने उन लोगों को समझने की कोशिश की लेकिन वह अपने घर की महिलाओं और अन्य लोगों के साथ हमलावर हो गए. चौकी प्रभारी घटना का वीडियो बनाने लगे, जिससे मामला और खराब हो गया. श्रवण यादव पक्ष के लोगों ने मोबाइल को छीन लिया और वीडियो डिलीट करने का दबाव बनाने लगे.नहीं मानने पर चौकी प्रभारी व सिपाही को पड़कर पीटना शुरू कर दिए. इसी दौरान मौका देखकर सिपाही विनीत मौके से फरार हो गए. उसके बाद चौकी प्रभारी को कमरे में बंद कर बुरी तरह से पीटा गया.थाने पहुंचकर सिपाही राकेश ने घटना की जानकारी थी.सूचना पर एसपी साउथ जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में चार थानों सिकरीगंज, हरपुर- बुदहट, बेलघाट व खजनीकी पुलिस मौके पर गई.गंभीर रूप से घायल चौकी प्रभारी को कमरे से निकाला और बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. SP साउथ जितेंद्र कुमार ने बताया, घायल दरोगा को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। गांव में एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात कर दी गई है। फिलहाल स्थिति सामान्य है।पुलिस पर हमला करने वालों में 15 नामजद और 25 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। हमलावरों की तलाश में पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इनकी हुई गिरफ्तारी, दर्ज हुआ केस
ग्राम कनौली थाना सिकरीगंज में चौकी इंचार्ज पर हमले के मामले में श्रवण यादव पुत्र राम सिंह यादव निवासी कनौली थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर, राज यादव पुत्र रामजीत यादव निवासी कनौली थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर। पंजीकृत अभियोग का विवरण मु0अ0सं0 513/2024धारा3(5),191(2),191(3),190,155(2),352,121,132,126(2),351(3),310,109,भा0न्या0सं0 व 7 सीएलए एक्ट थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर