अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। तेज रफ्तार टैंपू ने एक मासूम की जान ले ली। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार फर्रुखाबाद जरियनपुर मार्ग पर राधे-राधे पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार दंपति मोहित अपनी पत्नी शिल्पी तथा पुत्र कृष्ण के साथ अपनी ससुराल थाना हरपालपुर हरदोई जा रहे थे। पिथनापुर के ग्राम कोटियापुर निवासी दंपति को टेंपो चालक ने लापरवाही से टेंपो चलाते हुए पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। जिससे अबोध बच्चा जमीन पर गिर पड़ा और टेंपो का पहिया उसके ऊपर से निकल गया। टेंपो चालक हीरालाल निवासी गनुआपुर टेंपो लेकर मौके से फरार हो गया। जानकारी मिलने पर चौकी इन्चार्ज के साथ आसपास निकलने वालों की भीड़ इक_ा हो गई। चौकी इंचार्ज विमल कुमार ने बच्चे का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। मासूम की मौत के बाद मौके पर पहुंचे परिजन व मां का रो-रोकर बुरा हाल था।