माफिया अनुपम दुबे गैंग के सदस्य विनय दुबे सोनू की दो करोड़ की सम्पत्ति कुर्क

फर्रुखाबाद,समृद्धि न्यूज। माफिया अनुपम दुबे के गैंग के सदस्य विनय दुबे उर्फ सोनू की गैंगेस्टर के तहत दो करोड़ की सम्पत्ति को कुर्क किया गया है।
जानकारी के अनुसार 13 नवंबर 2021 को शहर कोतवाली में अनुपम दुबे व उनके भाई अनुराग दुबे उर्फ डब्बन व साथी अभिषेक रस्तोगी उर्फ सोनू रस्तोगी पुत्र पन्ना लाल रस्तोगी निवासी वृन्दावन गली थाना कोतवाली फर्रुखाबाद, पंकज रस्तोगी उर्फ वंशी रस्तोगी पुत्र पन्नालाल रस्तोगी निवासी वृन्दावन गली फर्रुखाबाद, विनय दुबे उर्फ सोनू पुत्र उमेशचन्द्र दुबे निवासी मोहल्ला नवाब न्यामत खाँ फर्रुखाबाद, संदीप पाठक उर्फ अक्कू पाठक पुत्र सत्य प्रभाकर पाठक निवासी बागकूंचा महावीरगंज रस्तोगी धर्मशाला फर्रुखाबाद, गौरव गुप्ता पुत्र हरिबाबू गुप्ता निवासी बूरावाली गली फर्रुखाबाद, देवेन्द्र मिश्रा उर्फ डब्बू मिश्रा पुत्र काशीनाथ मिश्रा निवासी कटरा बू अली खाँ फर्रुखाबाद, अभिषेक उर्फ अभि दुबे पुत्र बृजेश कुमार दुबे निवासी मोहल्ला घेर श्यामू खाँ निकट घूँघट पैलेस आईटीआई चौराहा फर्रुखाबाद, संदीप दुबे पुत्र नरेश दुबे निवासी घेर श्यामू खाँ निकट घूँघट पैलेस के खिलाफ मु0अ0सं0 899/2021 धारा 3 (1) उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। विवेचना बलराज भाटी थानाध्यक्ष थाना मऊदरवाजा द्वारा सम्पादित की जा रही है। गैंगेस्टर की कार्यवाही के तहत प्रशासक तहसीलदार श्रद्धा पाण्डेय के साथ थानाध्यक्ष मऊदरवाजा बलराज भाटी ने मोहल्ला न्यामत खां पश्चिम में विनय दुबे उर्फ सोनू व उनकी पत्नी रेनू दुबे के नाम अवैध रूप से अर्जित की गयी सम्पत्ति पर प्रशासन ने नोटिस चस्पा कर एवं डुग्गी पिटवाकर सोनू दुबे एवं उनकी पत्नी रेनू दुबे की 8 संपत्तियों को कुर्क किया है। जिनकी कीमत दो करोड़, पचास लाख, 64 हजार, 9 सौ रूपये बतायी जा रही है। जिसमें सोनू दुबे के नाम मोहल्ला खटकपुरा सिद्दीकी, रकाबगंज खुर्द, दरीबा पश्चिम, पलरिया में मकान एवं ग्राम कन्हऊ याकूबपुर में जमीन एवं पत्नी रेनू के नाम पल्ला तालाब पश्चिमी, नितगंजा दक्षिण एवं कन्हऊ याकूबपुर में मकान की संपत्ति शामिल है। मऊदरवाजा थाना अध्यक्ष बलराज भाटी के साथ जसमई चौकी इंचार्ज नरसिंह आदि पुलिसकर्मी ने सहयोग किया। प्रशासन ने अभी तक माफिया अनुपम दुबे के गिरोह के सदस्यों की 113 करोड़ 28 लाख 13479 रूपयों की संपत्ति कुर्क की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *