मोहम्मदाबाद/, समृद्धि न्यूज। कालिंदी ट्रेन से कटकर युवक की मौत हो गयी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी।
मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर रोहिल्ला क्रासिंग पोल संख्या-1302/5 तथा 1302/6 के बीच अज्ञात व्यक्ति की भिवानी से आने वाली कलिंद्री एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर सुबह करीब ५.३५ बजे मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार को जब वह शौचक्रिया के लिए निकले, तो उन्हें रेलवे ट्रेक पर एक शव पड़ा दिखायी दिया। जिसकी सूचना थाना मोहम्मदाबाद पुलिस को दी। सूचना मिलने पर दरोगा सूर्य प्रकाश उपाध्याय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने सूचना जीआरपी रेलवे पुलिस मैनपुरी को दी। सूचना पाकर रेलवे पुलिस के दरोगा दिनेश कुमार राणा भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और अज्ञात व्यक्ति की शिनाख्त करने की कोशिश की, लेकिन खबर लिखे जाने तक युवक के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। जीआरपी पुलिस के दरोगा दिनेश कुमार राणा ने युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की उम्र करीब ३५ से ४० वर्ष रही होगी मृतक ने क्रीम कलर की पेंट तथा फिरोजी कलर की टी शर्ट तथा प्लास्टिक की चप्पल पहन रखी थी। स्टेशन मास्टर चंद्र शेखर शुक्ला ने बताया कि कलिंद्री एक्सप्रेस के चालक ने कंट्रोल रूम टूंडला में घटना की सूचना दी।