फर्रुखाबाद/शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। शमशाबाद क्षेत्र में एक लंबे समय से अज्ञात चोरों द्वारा साइकिलों चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। सुरक्षा के लिहाज से सीएचसी में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इतना सब कुछ होने के बावजूद भी यहां साइकिल चोरी का सिलसिला जारी है। कुछ दिनों पूर्व एक व्यक्ति की साईकिल अस्पताल परिसर से चोरी हो गई थी। पीडि़त दवा लेने सीएचसी में आया था। युवक साइकिल को एक कैंटीन के निकट खड़ा कर अंदर चला गया और जब वापस लौटा तो साइकिल नहीं थी। यह देख पीडि़त घबरा गया और उसने काफी खोजबीन की, लेकिन पता न चलने पर पीडि़त ने प्रभारी चिकित्साधिकारी शमशाबाद से शिकायत की। पीडि़त की शिकायत पर प्रभारी चिकित्साधिकारी शमशाबाद द्वारा सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। जिसमें एक व्यक्ति साइकिल चोरी करते हुए कैद हो गया था। बताते हैं जिस व्यक्ति की साइकिल चोरी हुई थी उसने शमशाबाद बाजार में उपरोक् चोर को साइकिल सहित आज पकड़ लिया। पकड़े गए युवक की जमकर पिटाई की गयी। बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया गया। पकड़े गए युवक का नाम रामदास निवासी फरीदपुर मंगलीपुर बताया गया है। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक थाना पुलिस की कार्यवाही जारी थी।