कंपिल, समृद्धि न्यूज। पत्नी के घर न आने से क्षुब्ध युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगडऩे पर स्वजनों को घटना की जानकारी हुई। स्वजन आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सीएचसी कायमगंज ले गए। हालत गंभीर होने पर उसे लोहिया अस्पताल रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शव देखकर स्वजन बिलखने लगे। शव पीएम हेतु भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव पहाड़पुर निवासी हरिभान सिंह के 48 वर्षीय पुत्र अजीत चौहान ने बुधवार शाम जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उनकी हालत बिगड़ गई। जानकारी होने पर स्वजन उन्हें इलाज के लिए सीएचसी कायमगंज ले गए। हालत गंभीर होने पर उन्हें लोहिया रेफर किया गया। जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही स्वजन बिलखने लगे। मृतक के भाई आदर्श ने बताया कि भाई का भाभी शीलू से कई दिनों से विवाद चल रहा है। भाई और भाभी कानपुर में रहते थे। पत्नी से विवाद होने पर सात माह पूर्व भाई दो पुत्रों राज व शिवा को लेकर गांव चले आए। सात दिन पूर्व बहिन की शादी समारोह में शामिल होने के लिए उन्होंने पत्नी को घर आने के लिए फोन किया, लेकिन पत्नी ने आने से मना कर दिया। जिसके बाद मृतक के पिता व उसका भाई आदर्श भी पत्नी शीलू को बुलाने के उसके घर गये। महिला ने ससुराल जाने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली। थाना प्रभारी विश्वनाथ आर्या ने बताया शव पीएम हेतु भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।