कमालगंज, समृद्धि न्यूज। गांव गदनपुर देवराजपुर निवासी प्रवेश कुमार वाल्मीकि उम्र करीब 32 वर्ष ने दोपहर में मालगाड़ी के आगे छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। जीआरपी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया। मृतक की मां ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया।
जानकारी के अनुसार गांव गदनपुर देवराजपुर निवासी प्रवेश वाल्मीकि पुत्र राम अवतार वाल्मीकि रविवार को घर से खाना खाकर निकला। जिस पर मां नन्ही बिटिया ने कहा कि रुको घर पर बैठो, हम गांव से सौदा लेकर आ जाये, उसके बाद कहीं जाना। मां की बात को अनसुना कर प्रवेश ने गौसपुर क्रॉसिंग के निकट मालगाड़ी के आगे छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मालगाड़ी कानपुर से फर्रुखाबाद की ओर जा रही थी। घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष राजेश राय अपने दल बल के साथ में घटनास्थल पर पहुंचे और पास में पड़े बैग की जांच की। जिसमें निकले आधार कार्ड तथा मोबाइल से घर वालों को सूचना दी। मृतक के पिता की काफी पहले ही मृत्यु हो चुकी है तथा मृतक की चार बहने थी। जिनकी शादी हो चुकी है। जीआरपी पुलिस के एसआई महिपाल सिंह तथा प्रहलाद सिंह से मृतक कि मां ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। मृतक की मां नन्ही बिटिया ने बताया कि वह कल ही दिल्ली से वापस आया था। वह दिल्ली में रहकर कहीं प्राइवेट काम करता था।