फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बुधवार को जनपद स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम फतेहगढ़ में सम्पन्न हुआ। शुभारम्भ प्रधानाचार्य विनीत कुमार चौहान व माध्यमिक शिक्षक संघ चंदेल गुट के जिलाध्यक्ष प्रवेश रत्न शाक्य ने फीता काटकर उद्घाटन किया। प्रतियोगिता में 18 टीमों ने प्रतिभाग किया। राजकीय बालिका इंटर कालेज फतेहगढ़ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मदन मोहन कनोडिया बालिका इंटर कालेज ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-19 बालक वर्ग में भारतीय इंटर कालेज महेश नगर ने प्रथम व महावीर इंटर कालेज ने द्वितीय स्थान पाया। अंडर-14 बालिका वर्ग में राजकीय बालिका इंटर कालेज तथा बालक वर्ग में चौधरी गजराज सिंह इंटर कालेज टिलिया विजेता व मोहन लाल शुक्ला आदर्श उ0मा0 विद्यालय द्वितीय स्थान पर रहा। प्रतियोगिता का समापन जिला क्रीड़ाधिकारी कर्मवीर सिंह यादव द्वारा विजेता छात्र-छात्राओं को मेडल पहनाकर प्रमाण पत्र प्रदान कर किया गया। प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डल में अर्जुन प्रताप सिंह, देवेन्द्र कुमार, केशव कुमार गंगवार, सुब्रत शाक्य, सतेन्द्र सिंह, सुनील कुमार पाल, अनुराग पटेल, अभिषेक अवस्थी, तुषार चौधरी, इजान अहमद, आरती यादव, राहुल यादव, इंद्रा राठौर ने निभाई। इस दौरान लेखा विभाग में विशेष कुमार, कृष्ण स्वरुप, अनुज कुमार मिश्रा, सुनील सिंह राठौर, नीरज कुमार, सीता सिंह आदि मौजूद रही।