फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। नवांकुर कार्यक्रम का आयोजन महीयसी महादेवी वर्मा बालिका इण्टर कालेज में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि ज्वाइंट मजिस्टे्रट महेन्द्र सिंह, प्रधानाचार्या दीपिका राजपूत, सुरेन्द्र पाण्डेय एवं संगीत नाटक अकादमी से श्रीवास्तव ने मां बागेश्वरी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व पुष्पार्चन किया।
उ0प्र0 प्रदेश संगीत नाटक अकैडमी लखनऊ, संस्कृति विभाग एवं विश्वनाथ सामाजिक सेवा संस्थान के सहयोग से नवांकुर संगीत समारोह का आयोजन किया गया। प्रियाक्षी पाण्डेय ने ठुमरी गायन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। रवि प्रकाश व उदय प्रकाश की पखावज पर जुगलबंदी की सभी ने सराहना की। रिया मेहरोत्रा ने कथक में अपनी प्रस्तुति से सभी का मन मोहित कर लिया। सभागार तालियों की गढ गड़ाहट से गूंज उठा। नवांकुर एक ऐसा मंच है जहां नए और उभरते कलाकारों को अपनी कला और प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करता है। विभिन्न कला रूपों जैसे नृत्य, संगीत, नाटक कविता और चित्रकला आदि को प्रोत्साहित करता है एवं युवाओं को अपनी प्रतिभा को पहचानने और समाज में अपनी पहचान बनाने अवसर प्रदान करता है। ज्वाइंट मजिस्टे्रट महेन्द्र सिंह ने कहा कि भारतीय संगीत से आत्मिक शांति की अनुभूति होती है। उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन नई प्रतिभाओं को आगे बढऩे का अवसर प्रदान करते हैं। रेनू श्रीवास्तव ने सभी का स्वागत किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या दीपिका राजपूत ने सभी का आभार प्रकट किया। संचालन आकांक्षा सक्सेना ने किया। इस अवसर पर एडीओ पंचायत बढ़पुर सत्यनारायण सिंह, सर्वेश शाक्य, मोनी चौहान, सरिता त्रिवेदी, गुलशन जहां, निर्मला, अनिकेत, देवेन्द्र मिश्र, अनुराग पाण्डेय, रविन्द्र भदौरिया सहित छात्रायें उपस्थित रहीं।