फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। खेल निदेशालय लखनऊ द्वारा प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बालक वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 5 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक क्षेत्रीय कार्यालय स्पोट्स स्टेडियम सहारनपुर में सम्पन्न होगा। प्रदेश स्तरीय बालक वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता के लिए जिला स्तरीय ट्रायल/चयन स्व0 ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्पोस्ट्स स्टेडियम फतेहगढ़ में आयोजित हुआ। कबड्डी एसोसिएशन के जिला सचिव कुलदीप यादव, संजीव कटियार, अरुण कुमार, सुभाष चन्द्र, विमलेश कुमार, अभिषेक शाक्य आदि स्टेडियम में मौजूद रहे और खिलाडिय़ों का चयन हुआ। जिसमें अजीत राठौर, जसकरन, दीपक, अंकित कुमार, सूरज, ऋषि, प्रियांक, नवनीत, सनी, आयूष का चयन हुआ। टीम मैनेजर चंदन कुमार मौजूद रहे। चयनित खिलाड़ी २६ सितम्बर को छत्रपति शाहू जी महाराज कानपुर में होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।