अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार लगातार सजक बनी हुई है। कोई गरीब लाचार बेबस या जरूरतमंद इलाज के अभाव में समस्या से ग्रसित ना हो इसके लिए लगातार योजनाएं चलाकर सरकार कैंप का आयोजन कर गरीब मरीजों तक दवाई पहुंचने का कार्य कर रही है। इसी क्रम में शनिवार को अमृतपुर के ब्रह्मदत्त द्विवेदी विद्यालय के प्रांगण में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयुष सोसायटी के कार्यक्रम संचालन में आयुर्वेदिक, यूनानी, योग प्राकृतिक चिकित्सा, होम्योपैथिक चिकित्सा के कैंप का आयोजन किया गया। नि:शुल्क सार्वजनिक मेडिसिन वितरण प्रणाली में इस कैंप में दूर-दूर तक के मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। नोडल अधिकारी डॉक्टर शिवम गुप्ता एवं मुख्य अतिथि विधायक सुशील कुमार की देखरेख में कार्यक्रम में 968 मरीजों को दवाइयां वितरित की गईं। आयुर्वेद के डॉक्टर गौरी शंकर व डॉक्टर शेफाली ने 381 मरीजों की जांच कर उन्हें दवाइयां दी। यूनानी डॉक्टर मोहम्मद अशफाक ने यूनानी पद्धति से 201 मरीजों को देखा। होम्योपैथिक के डॉक्टर सुरेंद्र ने 284 मरीजों को दवाइयां दी और 102 मरीजों को योग का माध्यम दिया। कुल मरीजों में वितरित की गई दवाइयो में अधिकतर मरीज बुखार, जुकाम, खांसी एवं उदर रोग से पीडि़त थे। अधिकतर मरीज चर्म रोग के भी पीडि़त पाए गए। इन मरीजों को नि:शुल्क दवाइयां दी गई और मर्ज से बचने के उपाय भी बताए गए।
गंगा पार क्षेत्र इस समय बाढ़ की समस्याओं से ग्रसित चल रहा है। अब गंगा एवं रामगंगा में जलधाराएं अपने मुकाम पर वापस लौट रही हैं। जिससे सैलाब की स्थिति में बदलाव हुआ है, परंतु इसी सैलाब के चलते 2 महीने से अधिक जल भराव के कारण वातावरण दूषित हुआ और मरीजों में वायरल, टायफाइड, मलेरिया, सामान्य बुखार से लेकर चर्म रोग की समस्याएं पैदा हो गई। मरीजों में दवाइयां प्राप्त करने वाले मरीज राम भरोसे, गंगाराम, दीपक, राजेश, गोविंद, अंकित, जुबेर, लालाराम, राजेश, निवास और महिलाओं में रूपाली, रामरानी, राजरानी, सुनीता, देवकी, हार्दिक आदि शामिल थे। दूरदराज गांव परतापुर, दौलतियापुर, लीलापुर, हरसिंहपुर, अमृतपुर, बलीपट्टी, नगला हुसा, रमहुआ, कलेक्टर, तौफीक आदि गांव से मरीज ने कैंप में पहुंचकर नि:शुल्क दवाइयां प्राप्त कर स्वास्थ्य लाभ उठाया।