झारखंड की राजधानी रांची से एक बड़ी और हैरान करने वाली कहानी सामने आई है. यहां साहिबगंज में बदमाशों ने विस्फोटक लगाकर रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया है. यह घटना लालमटिया से फरक्का जाने वाली एमजीआर रेलवे लाइन पर हुई है. हादसे के बाद से इस रेल मार्ग पर रेल सेवा बाधित हो गई है.आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. घटना, झारखंड के साहिबगंज जिले के बरहेट थाना क्षेत्र के रांगा घुट्टू गांव के पास ललमटिया से फरक्का जाने वाली एमजीआर रेल लाइन के पास का है जहां पर बदमाशों ने विस्फोटक लगाकर विस्फोट कर दिया. इसमें ट्रैक का 470 सेंटीमीटर टुकड़ा क्षतिग्रस्त हो गया है. ब्लास्ट इतना जोरदार था कि रेलवे ट्रैक का हिस्सा 39 मीटर दूरी पर जाकर गिरा.ब्लास्ट के बाद ट्रैक में 770 सेंटीमीटर का गैप आ गया है. वहीं तीन फीट गहरा गड्ढा हो गया है. ब्लास्ट पिलर संख्या 40/1 के पास हुआ है. ट्रैक का टुकड़ा पिलर संख्या 39/15 पर मिला है. अब तक की गई जांच में ये बात सामने नहीं आ पाई है कि आखिर ये विस्फोट क्यों किया गया. हादसे के बाद झारखंड पुलिस, आरपीएफ और रेलवे के सीनियर अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं. अब तक ये बात भी सामने नहीं आ पाई है कि इस हादसे के पीछे नक्सली हैं या किसी ने जानबूझकर रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचाया है. रेलवे द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, झारखंड पुलिस, आरपीएफ और रेलवे के सीनियर अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं। इस हादसे के पीछे नक्सली हैं या किसी ने जानबूझकर रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचाया है। इसकी जांच की जा रही है। घटना स्थल पर एफएलएल की टीम बुलाई गई है। घटना की सभी एंगल से जांच की जा रही है।