कायमगंज, समृद्धि न्यूज। नगर के जटवारा रोड स्थित सी0पी0 गेस्ट हाउस में पितृ पक्ष के अवसर पर स्व0 चंद्रप्रकाश अग्रवाल पिक्को बाबू व स्व0 शकुंतला देवी अग्रवाल की पुण्य स्मृति में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में सृष्टि निर्माण एवं हिरण्याक्ष की कथा का विस्तार से श्रवण कराया।श्री राधा सर्वेश्वर पीठ गोवर्धन धाम मथुरा से पधारे श्रीमद् जगदगुरु राधा मोहन शरण देवाचार्य महाराज ने तृतीय दिवस की कथा श्रवण कराते हुए सृष्टि के निर्माण के समय परमपिता परमेश्वर द्वारा सुन्दर वर्ण की कलाकृतियों का निर्माण किया। उन्होंने हिरण्याक्ष की कथा सुनाते हुए कहा जो व्यक्ति प्रभू की भक्ति करता है वह अपने दोनों लोकों में यश प्राप्त करता है। जगत पिता की हमारे द्वारा किये गये भजनों से परम ब्रह्म की प्राप्ति होती है। वहीं दक्ष प्रजापति की कथा निरुपण का विस्तार से वर्णन किया गया। कथा को श्रवण करते हुए मुख्य यजमान सत्यप्रकाश अग्रवाल, डॉ0 मिथलेश अग्रवाल, लक्ष्मी नरायण अग्रवाल व मोनिका अग्रवाल ने पूरे भाव विभोर होकर कथा का श्रवण किया। इस दौरान कक्षा संयोजक कृष्णचंद्र दीक्षित, मुन्नालाल गुप्ता, अमरदीप दीक्षित, रजनी गोयल, स्नेह कोठीवाल, रामकुमार अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, मनोज गुप्ता, मंजू अग्रवाल, ईशान गोयल, पवन गुप्ता, अंशुल दीक्षित, सरिता अग्रवाल आदि भक्तगण मौजूद रहे।