दुर्गापूजा और रामलीला पर्व की तैयारी शुरू,संयुक्त टीम ने किया निरीक्षण

अमिताभ श्रीवास्तव

समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। जन्माष्टमी और गणेश पूजा सकुशल संपन्न होने के बाद केंद्रीय दुर्गा पूजा एवं रामलीला समन्वय समिति और जिला प्रशासन आगामी दुर्गापूजा तथा रामलीला पर्व की तैयारी में जुट गए है।इसे लेकर सोमवार को अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल,पुलिस अधीक्षक नगर मधुवन कुमार सिंह और केंद्रीय समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल की एक संयुक्त टीम दुर्गापूजा व रामलीला से संबंधित समस्याओं के स्थलीय निरीक्षण के लिए राजकीय इंटर कॉलेज से निकली।केंद्रीय समिति अध्यक्ष श्री जायसवाल ने अधिकारियों को बताया कि फतेहगंज स्थित ओवर ब्रिज की वजह से दुर्गापूजा और रामलीला का पर्व मनाया जाना संभव नहीं प्रतीत हो रहा है,लिहाजा शीघ्रता से इस समस्या का निदान किया जाए और लालबाग रेलवे क्रॉसिंग को खुलवाकर राजकीय इंटर कॉलेज से वजीरगंज तक पूरे ओवर ब्रिज के बगल सर्विस रोड का निर्माण त्यौहार के पूर्व ही करा दिया जाए।उन्होंने राम जानकी मंदिर फतेहगंज और चेला छावनी में जलभराव की समस्या अधिकारियों को दिखाई।उन्होंने बताया कि रामलीला स्थल हैदरगंज व रामलीला स्थल साहबगंज की खराब इंटरलॉकिंग भी आयोजन के सकुशल संपन्न होने में बाधक है।इसके साथ ही कोहिनूर पैलेस से लेकर बछड़ा होते हुए रामपथ तक सड़क अत्यंत ही दयनीय स्थिति में है जिसका सही होना अत्यंत आवश्यक है।श्री जायसवाल ने बताया कि रामपथ पर सड़क ऊंची हो जाने के कारण सभी गलियों में स्लोब बनाया जाना भी अति आवश्यक है जिससे मूर्ति ले जाते समय वाहन के पलटने का कोई खतरा न रहे।साथ ही यह भी बताया गया कि शहर की सभी रेलवे क्रॉसिंग पर लाइन दोहरीकरण के कारण बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं जिससे रोज वाहन पलटते रहते हैं और लोगों को चोटें लगती रहती है।कई बार कहने के बावजूद भी अभी तक रेलवे विभाग द्वारा इस समस्या को दूर नहीं किया गया।जब इन्ही मार्गो से माता की मूर्ति रखे हुए वाहन जाएंगे तो कोई दुर्घटना होने पर उसका जिम्मेदार रेलवे विभाग ही होगा।इसके साथ ही रामपथ पर बनने वाले दुर्गापूजा पंडालो के पदाधिकारियों ने भी आयोजन के विषय में भी प्रशासनिक अधिकारियों से मार्गदर्शन लिया।निरीक्षण करने वालों में प्रमुख रूप केंद्रीय समिति के सहसंयोजक गगन जायसवाल,पुलिस विभाग के समन्वयक जे.एन.चतुर्वेदी, विद्युत विभाग प्रभारी सुप्रीत कपूर,पार्षद एवं जोनल प्रमुख राजेश गौड़,जोनल प्रमुख अतुल सिंह,अखिलेश पाठक,चंदन गुप्ता,अमित कनौजिया,संजय श्रीवास्तव,रंजीत शर्मा,विशाल गुप्ता वासु के दुर्गापूजा और रामलीला के पदाधिकारी नीरज सिंघल,राकेश श्रीवास्तव,अशोक गुप्ता,प्रमोद गौड़,मुकेश जायसवाल,हरिराम,अभिषेक श्रीवास्तव आदि तमाम पदाधिकारी के साथ बृज कार्पोरेशन,नगर निगम,पी.डब्लू.डी,विद्युत, रेलवे,जलनिगम के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *