व्यापारियों ने बैठक में संडे बाजार आदि की उठायी समस्यायें

मिश्रा व कंछल गुट का कोई भी व्यापारी बैठक में नहीं पहुंचा
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संजय सिंह की अध्यक्षता में व्यापारियों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उद्योग व्यापार मण्डल मिश्रा गुट एवं कंछल गुट की ओर से कोई व्यापारी बैठक में नहीं पहुंचा। भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के मण्डल संगठन मंत्री मुकेश गुप्ता, फेडरेशन ऑफ व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष मनोज मिश्रा आदि लोगों ने पहुंचकर समस्यायें रखी। व्यापारियों ने बैठक में कहा कि संडे मार्केट लगने के कारण जमा की स्थिति बाजार में बनी रहती है, इसलिए संडे मार्केट कहीं और सिफ्ट किया जाये। फतेहगढ़ के व्यापारियों ने कहा कि मंगल बाजार को भी यहां से हटाकर कहीं और स्थानांतरित किया जाये। नगर पालिका के जग जीवन राम ने कहा कि सभी की सहमति से क्रिश्चियन मैदन पर संडे मार्केट लगाने की बात रखी जायेगी। सहमति के बाद आगे निर्णय लिया जायेगा। व्यापारी मुकेश गुप्ता ने कहा कि छोटे बच्चे बाइक चलाते समय ध्यान अलग होता है और फोन बातें करते है जिससे घटनायें हो जाती है, ऐसे नाबालिक बच्चों को बाइक चलाने के दौरान चालान काटा जाये। साथ ही फतेहगढ़ के अलीगढ़ मिष्ठान भण्डार की ओर से कहा गया कि पैकिंग की मिठाई का चालान खाद्य विभाग न करें, क्योंकि यह पैक होती है इसमें तारीख आदि लिखी होती है, ऐसे में मिठाई खराब निकलती है तो इसकी जिम्मेदारी कम्पनी की होती है, ना कि बेंचने वाले की। खाद्य विभाग से आये अधिकारी ने कहा कि व्यापारियों के साथ बैठक कर आगे की बात तय की जायेगी। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी व नगर मजिस्टे्रट एवं एसडीओ व टीएसआई मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *