Headlines

एसीएमओ को निरीक्षण में कई स्टाफ नर्स मिलीं अनुपस्थित

मरीज बोले बाहर से लिखी जा रहीं हैं दवायें, फार्मासिस्ट की लगायी क्लास
लेबर रुम में बैठे मिले कुत्ते, एक्सपायरी डेट की मिलीं दवायें
नवाबगंज, समृद्धि नय्ूज। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दलवीर सिंह ने गुरुवार को निरीक्षण किया। खामियां मिलने पर वह मौजूद चिकित्सकों पर जमकर फटकार लगायी। एससीएमओ ने लेबर रुम का निरीक्षण किया। जहां लेटी प्रसूता मदीना पत्नी मुफीद निवासी ग्राम बरतल तथा साधना पत्नी दुर्वेश निवासी ग्राम कनासी ने बताया कि उनकी व उनके बच्चों की देखरेख सही से नहीं हो रही है। लेबर रूम में मौजूद स्टाफ नर्स मधु, रेनू, दीपा, नीलम सहित किसी भी नर्स के उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर न देख एसीएमओ ने नर्सो को फटकार लगाई। वही वार्ड आया लक्ष्मी भी रजिस्टर में अनुपस्थित दिखी। जिस पर चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर लोकेश शर्मा को बताया की रोजाना खबरें प्रकाशित हो रही हैं। उसके बावजूद भी स्टाफ सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। लेबर रूम के पास बने वार्डों में भी भारी गंदगी तथा एक्सपायरी डेट की दवाइयां मिलने पर फटकार लगाई। लेबर रुम में कुत्ता बैठा देख नाराजगी जताते हुए कहा कि यह खूंखार कुत्ते कभी भी किसी पर हमला कर सकते हैं।
एसीएमओ ने स्टोर रूम का निरीक्षण किया। जिसमें स्टॉक रजिस्टर में 3970 इंजेक्शन पैरासीटामोल चढ़े थे जो कि आज तक किसी भी मरीज को नहीं लगाये गये। जिस पर उन्होंने फार्मासिस्ट राजवीर तथा फार्मासिस्ट सर्विस श्रीवास्तव को जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि यह दवाइयां तभी एक्सपायर होती हैं जब किसी को वितरण नहीं की जाती हैं। वार्ड में भर्ती मरीजों से जानकारी करने पर उन्होंने बताया कि उन्हें दवा बाहर से लिखी जाती है। अमित कुमार निवासी बरतल, हर्ष कुमार लखनपुर, पिंकी पत्नी उमेश कस्बा नवाबगंज, संतोषी पत्नि रामदत्त ने बताया उन्हें दवायें बाहर से लिकी गयी हैं। उन्होंने अपने बाहर के लिखे हुए पर्चे भी दिखाएं। जिस पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिखर गए और उन्होंने फार्मासिस्ट राजीव कुमार को जमकर फटकार लगाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *