गोरखपुर में जोनल नाट्य अस्तित्व सवाल का हुआ आयोजन

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। गोरखपुर के रेलवे प्रेक्षागृह में राजभाषा विभाग द्वारा संचालित जोनल नाट्य प्रतियोगिता में इज्जतनगर मण्डल की नाट्य टीम रेल रंगमंच अस्तित्व सवाल का प्रदर्शन किया। फतेहगढ़ कार्यालय से किरन कुमारी कश्यप ने प्रतिभाग किया। साथ ही मुख्य भूमिका निभाने वाले विजय चौहान एवं अजय ठाकुर सूत्रधार रहे। पर्यावरण की समस्याओं पर आधारित नाटक किरन कुमारी कश्यप ने प्रस्तुत किया। उनके साथ विकास चौहान, अजय ठाकुर ने रुपांतर किया। स्नेहा, ज्योति शुक्ला, राकेश कुमार, विवेक कुमार, विकास कुमार, शिव सिंह ने अपनी भूमिका निभाई। नाट्य प्रतियोगिता कार्यक्रम का उद्घघाटन महाप्रबंधक सौम्या माथुर ने किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम न केवल हिंदी को प्रोत्साहित करते है वरन् भारतीय संास्कृति की छटा भी बिखेरतेहैं। वहीं उप महाप्रबंधक डीके सिंह ने इज़्ज़तनगर मण्डल के कलाकारों को पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि सभी ने बेहतर संकल्पना पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया और सांस्कृतिक प्रतिनिधित्व एक दशक के अंतराल के बाद हुआ है जो एक गौरव की बात है। इस अवसर पर रेलवे विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *