हरियाणा विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की हार के बाद से वह बैकफुट पर है. वहीं इंडिया गठबंधन की दूसरी पार्टियां खासकर समाजवादी पार्टी (सपा) का उत्साह चरम पर है. उसने महाराष्ट्र चुनावों में सीटें हासिल करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. जिसके बाद कांग्रेस और सपा के बीच तल्खी की अटकलें तेज हो गई हैं. हालांकि अब सूत्रों के मुताबिक राहुल-अखिलेश ने यूपी महाराष्ट्र को लेकर सहमति बना ली है. इसके अलावा राहुल गांधी, हेमंत सोरेन, तेजस्वी यादव की झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर भी अंदरखाने सहमति बन गई है. बस, रणनीति का खुलासा बाकी है. बताया जा रहा है कि कहीं फ्रेंडली फाइट की नौबत आई तो अंदरखाने सहमति से चुनाव लड़ा जाएगा. हाल ही में अखिलेश यादव ने महाराष्ट्र का दौरा किया था. चुनाव में छह सीटों पर सपा दूसरे नंबर पर रही थी. सपा चाहती थी कि इन 7 सीटों पर अपने प्रत्याशी चुनाव लड़ें. जिसको लेकर अखिलेश यादव और कमलनाथ के बीच फोन पर कई राउंड बातचीत की. फिर कम से कम 5 सीटें देने की बात हुई पर वो भी नहीं मिला. इतना ही नहीं कांग्रेस के कुछ नेताओं ने अखिलेश यादव के बारे में गलत टिप्पणी भी की थी.