फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बसपा की विधानसभा स्तरीय बैठक कायमगंज में सम्पन्न हुई। मुख्य अतिथि मण्डल प्रभारी विजय भास्कर सहित बड़ी संख्या में नेताओं ने भाग लिया।
विजय भास्कर ने कहा कि आगामी 9 अक्टूबर को कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस को हम लोग एक जुट होकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और आगामी चुनाव में बीएसपी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य करेगे। बीएसपी सरकार बनाने का संकल्प लिया गया। जिलाध्यक्ष आरडी बौद्ध ने कहा हम लोग बूथ बूथ जाकर सभी बहुजन समाज के लोगों को जागरूक करने का प्रयास करेंगे और बीएसपी की सरकार बनाएंगे। संचालन विजय सिंह गौतम ने किया। अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष उपेन्द्र लोधी ने की। इस मौके पर जिला प्रभारी रामरतन गौतम, सर्वेश भारती, रामऔतार, प्रेम सिंह, आयुषकांत, अजीत पाल, नेमसिंह गौतम, धर्मेन्द्र राणा, अमित गौतम, योगेन्द्र गौतम, अनुज गौतम, आनन्द बर्धन, अनुज वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।