फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। समाजवादी मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष हाजी इजहार खां ने अपने साथियों के साथ शमशाबाद क्षेत्र के एक दर्जन मोहल्लों में जन सम्पर्क किया और प्रत्याशी डा0 नवल किशोर शाक्य को जिताने की सभी से अपील की। साथ ही कायमगंज के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष आनंद यादव ने अपने साथियों के साथ प्रत्याशी प्रत्नी प्रियंका शाक्य के साथ जन सम्पर्क कर वोट मांगे। इजहार खां ने कहा कि इस बार समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को जनता जिताना चाहती है। भाजपा सरकार की झूठ की राजनीति से जनता परेशान है। उन्होंने शमशाबाद के मोहल्ला मुबारकपुर, कटरा बुलबुलागंज, मोहल्ला तराई, मोहल्ला इमली दरवाजा में जन सम्पर्क किया। प्रियंका शाक्य ने कहा कि डा0 नवल किशोर शाक्य के सांसद बनने से गरीब जनता को फायदा होगा। बच्चों की शिक्षा पर वह अपना वेतन खर्च करेगें। गंगा एक्सप्रेस-वे जैसी योजनाओं से जनपद को जोड़ा जायेगा। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष आनंद ने कहा कि बस एक ही नारा पीडीए सरकार हक हमारा। इस बार सरकार बनेगी और रिकार्ड टूटेगें। इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी डा0 नवल किशोर शाक्य को जिताने के लिए यहां की जनता आतूर है। महिलाओं ने प्रियंका शाक्य का फूल मालाओं से स्वागत किया। इस मौके पर महिलायें व समर्थक मौजूद रहे।