समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय सचिव विजय कुमार लाल श्रीवास्तव ने शनिवार को जारी किए गए अपने बयान मे कहा कि राष्ट्रीय लोक दल द्वारा विधानसभा मीरापुर मुजफर नगर जनपद के रालोद प्रत्याशी मिथिलेश पाल की जीत किसानों,मजदूरों,नौजवानो,गरीब गुरगा,शोषित,वंचित एवं भाई चारा की जीत है। मीरापुर विधान सभा की जनता ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह व पूर्व केंद्रीय क़ृषि मंत्री देश के किसानों के नेता राष्ट्रीय लोकदल के संस्थापक चौधरी अजित सिंह की नीति और रीति मे विश्वास हुए ऱखते देश के शानदार युवा राजनेता रालोद मुखिया केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी के हाथो को मजबूत किया है। मीरापुर से मिथिलेश पाल की जीत से सिद्ध हो गया की उत्तर प्रदेश मे सिर्फ राष्ट्रीय लोकदल पार्टी है जो समाजिक न्याय और भाईचारा मे विस्वास करती है। विजय कुमार लाल श्रीवास्तव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के पीडीए को जनता ने नकार दिया है।समाजवादी पार्टी का पीडीए बसपा से निकाले गये लोगो का एक जातिवादी समूह है। विजय कुमार लाल श्रीवास्तव ने उत्तर प्रदेश के उपचुनाव मे एनडीए की भारी जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री व रालोद मुखिया जयंत चौधरी को बधाई दी है।