सपा नेताओं ने मनाया संविधान दिवस, ली शपथ

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। आवास विकास स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर संविधान दिवस मनाया गया। जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने संविधान मान दिवस की शपथ लेते हुए कहा कि आज पीडीए समाज जिस प्रकार से समाजवादी पार्टी के साथ जुड़ रहा है निश्चित तौर पर आने वाला समय समाजवादी पार्टी के पक्ष में होगा। उन्होंने कहा कि आज संविधान और लोकतंत्र की जिस प्रकार से भाजपा हत्या करने की कोशिश कर रही है उससे पीडीए के लोग बहुत आहत हैं। बेरोजगारी चरम पर पहुंच चुकी है, सिर्फ अपने कुछ खास लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए ऐसा किया जा रहा है। पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत ने कहा कि हमें मिलजुल कर एकजुट रहना पड़ेगा, तभी हम आने वाली 2027 में भारतीय जनता पार्टी को हरा सकेंगे। सर्वेश अंबेडकर ने कहा की संविधान ही हमारे देश की असली ताकत है, जिससे हर वर्ग के व्यक्ति को अधिकार मिलता है, आज जिस प्रकार से केंद्र एवं प्रदेश सरकार संविधान को ताक पर रखकर काम कर रही है, लोगों के घरों पर बुलडोजर चला रही है, फर्जी एनकाउंटर कर रही है यह लोकतंत्र के लिए खतरा है, हमें एक साथ रहकर इस पीडीए के आंदोलन को और आगे बढऩा होगा। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष रमेश चंद कठेरिया, शिव शंकर शर्मा, नीलम सिंह चौहान, सोमेंद्र यादव, नरेंद्र सिंह यादव, बंटी यादव, अनुराग यादव, संदीप यादव, विनय यादव, अशोक कुमार सोनी, रामपाल सिंह यादव, विपिन यादव, धीर सिंह धीरू, कुलदीप यादव, विपिन यादव, आशीष शर्मा, सुभाष पाल, महेश शर्मा, राघव राजपूत, रूकमंगल सिंह यादव, रामवीर कश्यप, अंकुर शाक्य, ओम प्रकाश यादव, अजय यादव, पवन गौतम, संजय यादव, नंदकिशोर दुबे, अशोक अंबेडकर, अरविंद प्रताप सिंह, पंकज यादव, ऋषिपाल, निरभान सिंह, धीरेंद्र सिंह, विवेक यादव आदि लोग मौजूद रहे। संचालन जिला महासचिव इलियास मंसूरी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *