Headlines

शिक्षक दिवस पर समाजवादी पार्टी कार्यालय पर अध्यापकों को किया गया सम्मानित

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती एवं बिहार लेनिन नाम से मशहूर जगदेव प्रसाद कुशवाहा की पुण्यतिथि पर सपा कार्यालय पर संगोष्ठी का आयोजल हुआ। आवास विकास स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पूर्व राष्ट्रपति डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती एवं बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा की पुण्यतिथि मनाई गई। समाजवादी पार्टी शिक्षक सभा द्वारा शिक्षकों को सम्मानित किया गया। डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन एवं जगदेव प्रसाद कुशवाहा के चित्र पर जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव एवं सर्वेश अंबेडकर, जिला महासचिव इलियास मंसूरी, जिला प्रवक्ता विवेक यादव, अरविंद यादव शिक्षक सभा जिलाध्यक्ष आदि नेताओं ने पुष्प अर्पित किए। चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि शिक्षक ही समाज का दर्पण है और इनके बिना दुनिया को आगे बढ़ाना मुश्किल है। हमें अपने शिक्षकों का सम्मान हमेशा करना चाहिए। सर्वेश अंबेडकर ने कहा कि जगदेव प्रसाद कुशवाहा ने पूरे जीवन भर संघर्ष किया। जिला प्रवक्ता विवेक यादव ने कहा कि आज शिक्षकों की समाज को हर वर्ग को आगे बढ़ाने में बहुत बड़ी भूमिका है। संचालन शिक्षक सभा के प्रदेश सचिव प्रभात यादव ने किया। पार्टी कार्यालय पर पांच शिक्षकों को सपा की ओर से प्राशस्ति पत्र व शॉल ओड़ाकर एवं डायरी पेन देकर सम्मानित किया गया। जिसमें शैलेंद्र सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर, देवेंद्र यादव सहायक अध्यापक, रविंद्र सिंह यादव प्रधानाचार्य, खालिद रऊफ खान सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य, ललिता प्रसाद प्रधानाचार्य शामिल हैं। इस मौके पर नागेंद्र सिंह शाक्य, राकेश कुमार, रंजीत चक आदि लोगों ने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर सुमित यादव, रवि यादव, राजन यादव, बंटी यादव मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *