देश को सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्‍यवस्‍था बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा यूपी: केंद्रीय मंत्री पीयूष

प्रदेश सरकार की विभिन्न सेक्टरों के लिए बनाई गई पॉलिसी से उत्तर प्रदेश उद्यम प्रदेश बनने के साथ ही बनेगा उत्तम प्रदेश-सचान।
समृद्धि न्यूज़ ग्रेटर नोएडा। केंद्रीय वाणिज्‍य औद्योगिक मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्‍तर प्रदेश जिस तरह बहुमुखी विकास का मॉडल बना है,वह देश को विश्‍व की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बनाने में काफी सहायक हो रहा है।उन्‍होंने कहा, इस ट्रेड शो की सफलता उत्‍तर प्रदेश की बढ़ती हुई ताकत को दर्शाती है।यूपी ट्रेड शो के दौरान इंडिया एक्सप मार्ट ग्रेटर नोएडा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्‍य अतिथि के रूप में आए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा,यहां जिस तरह बॉयर्स आ रहे हैं और उत्‍पादों के प्रति अपनी रुचि दिखा रहे हैं,वह देश के औद्योगिक विकास को नई ऊंचाई प्रदान करेगा।केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार जिस तरह कौशल विकास की तरफ फोकस कर रही है,उससे प्रदेश में कुशल इंप्‍लायमेंट बढ़ रहा है,जिसका फायदा उद्यमियों को भी मिल रहा है।उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश सरकार जिस तरह केंद्र की योजनाओं को प्रभावशाली तरीके से लागू कर रही है,वह भी अपने आप में काफी महत्‍वपूर्ण है।उन्‍होंने कहा कौशल विकास,ईज ऑफ डूईंग बिजनेस के साथ ही स्‍मार्ट सिटीज के डेवलपमेंट पर भी प्रदेश सरकार जिस तरह फोकस कर रही है,उससे प्रदेश,देश की शान बना हुआ है।केंद्रीय मंत्री के द्वारा इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल्स का भी अवलोकन किया गया। इस दौरान उन्होंने स्टालों पर उपस्थित उद्यमियों से संवाद कायम किया और आयोजन के जरिए प्राप्त हो रहे अवसरों को लेकर चर्चा की।इस अवसर पर उत्‍तर प्रदेश सरकार के माइक्रो,स्‍मॉल एंड मीडियम इंटरप्राइजेज,खादी एंड विलेज इंडस्‍ट्रीज,हैंडलूम एंड टैक्‍सटाइल विभाग के मंत्री राकेश सचान ने कहा कि प्रदेश में आज जिस तरह का माहौल है,उससे निवेशक आकर्षित हो रहे हैं। उन्‍होंने कहा,2017 में जहां केवल 88 हजार करोड़ का एक्‍सपोर्ट होता था,आज यह एक्‍सपोर्ट दोगुना से ज्यादा बढ़ चुका है।उन्‍होंने कहा आने वाले दो वर्षों में एक्‍सपोर्ट तीन लाख करोड़ तक पहुंचाने का लक्ष्‍य सरकार ने रखा है।उन्होंने कहा यह एक्‍सपोर्ट एमएसएमई के साथ ही ओडीओपी के माध्‍यम से आ रहा है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्‍व में हर स्‍तर पर प्रदेश विकास के नए आयाम स्‍थापित कर रहा है।चाहे वह कानून व्‍यवस्‍था की बात हो,इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर की बात हो, रेल कनेक्‍टीविटी की बात हो या फिर नए एयरपोर्ट की बात हो।उन्‍होंने कहा कि 2022 में प्रदेश सरकार ने विभिन्‍न सेक्‍टरों के लिए जो पॉलिसी बनाई हैं,निश्चित तौर पर उससे उद्यमियों को लाभ मिलेगा और उत्‍तर प्रदेश उद्यम प्रदेश बनने के साथ ही उत्तम प्रदेश बनेगा और 2025 तक एक ट्रिलियन डॉलर अर्थव्‍यवस्‍था बनने में सफल होगा।

अमिताभ श्रीवास्तव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *