फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। प्राथमिक विद्यालय मदारपुर में संचारी रोगों से बचाव के लिए रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया गया। डा0 संदीप ने संचारी रोगों पर प्रकाश डालते हुए बचाव के तरीके बताए। डा0 रेशू ने बालिकाओं में होने वाले रोगों विशेषकर खून की कमी को दूर करने के लिए सरकार द्वारा हर सप्ताह आइरन टैबलेट और छ: महीने में कीड़े मारने की दवा एल्बेंडाजोल टेबलेट खिलाई जाती है। नेत्ररोग विशेषज्ञ डा0 गौरव मिश्रा ने आंखों में होने वाली बीमारियों और उनसे बचाव के तरीके बताए। इस अवसर पर पूनम पाल, एएनएम, आशा वर्कर रामदेवी, आंगनबाड़ी मेमवती, योगेन्द्र कुमार, आकाश पाल, सत्यवती, आशा, उमा आदि उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य राजकिशोर शुक्ल ने बताया कि बुधवार को गांधी जयंती एवं स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभी अभिभावकों को आमंत्रित किया गया है। तीन अक्टूबर को आंगनबाड़ी केंद्र एवं प्राथमिक विद्यालय मदारपुर के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज के डाक्टरों की टीम द्वारा किया जाएगा, जिसमें सभी बच्चों की उपस्थिति अनिवार्य है।