फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कृष्णा देवी पी0जी0 महाविद्यालय में बी0एड0 की छात्राओं का विदाई समारोह कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ। बी0एड0 तृतीय सेमेस्टर की छात्राओं ने मनोरंजक संचालन नृत्य, गायन और विभिन्न प्रस्तुतियों के द्वारा सभी का मन मोह लिया। प्राचार्या तथा अरिमर्दन द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद व शुभकामनायें दीं। आकर्षक उपहार और स्मृति चिंह देकर जाने वाली छात्राओं का उत्साहवर्धन किया गया। साथ ही साथ आज विद्यालय में शिक्षक दिवस के अवसर पर विश्व के महान शिक्षक डॉ0 राधाकृष्णनन सर्वपल्ली को भी याद किया गया। उनकी शिक्षा, ज्ञान व योगदान बच्चों को बताया तथा विद्यालय के शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।