फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारतीय नदियां हमारी संस्कृति की जननी है शीर्षक पर एमआईसी फतेहगढ़ के एनसीसी कैडेट्स ने जन जागरूकता अभियान चलाया। विश्व नदी दिवस के उपलक्ष्य में 12 यूपी बटालियन एनसीसी फतेहगढ़ के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अमरजीत सिंह मलिक के निर्देशन में जन जागरूकता अभियान चलाया गया। प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट गिरिजा शंकर द्वारा फतेहगढ़ स्थित किला घाट पर 12यूपी बटालियन एनसीसी फतेहगढ़ के कमांडिंग ऑफिसर के निर्देशन पर भारतीय नदियां हमारी संस्कृतियों की जननी है, शीर्षक पर जन जागरूकता अभियान चलाया गया। नमामि गंगे टीम से परियोजना अधिकारी निहारिका पटेल द्वारा एनसीसी कैडेट्स को नदियों को स्वच्छ रखने तथा जागरूकता फैलाने हेतु जागरूक किया गया। एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट गिरिजाशंकर द्वारा तमाम त्योहारों पर लोगों द्वारा हवन पूजन सामग्री, खंडित मूर्तियां, गंदे नालों का पानी तथा वर्तमान में चल रहे श्राद्ध पर लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जो भी धर्म से जुड़ी हुई बातें हैं, उनका सम्मान करो, परंतु हमारी नदियों में गंदगी भी न फैलाओ। क्योंकि हमारी नदियां हमारी संस्कृति की जननी हैं क्योंकि नदियों से हमारा जीवन चलता है। एनसीसी कैडेट्स ने स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छता ही सेवा का संदेश दिया और शपथ दिलायी गई। हवलदार पुष्पेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।