डीएन कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत संगोष्ठी का हुआ आयोजन

संविधान दिवस व तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम सम्पन्न
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। दुर्गा नारायण महाविद्यालय फतेहगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डा0 श्याम मिश्रा के निर्देशन में महाविद्यालय के प्राचार्य की अध्यक्षता में संविधान दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ। छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढक़र प्रतिभाग किया। राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डा0 आलोक कुमार सिंह ने भारतीय संविधान की विशेषताओं एवं संविधान दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। प्राचार्य डा0 मनोज गर्ग ने संविधान में प्रदत्त मौलिक अधिकार एवं कर्तव्यों पर प्रकाश डालते हुए शपथ दिलायी। संचालन डा0 एचएसएन गुप्ता ने किया। इस अवसर पर शिक्षक डा0 अजहर जुनैद आलम, डा0 पंचम सिंह, विनय कुमार बाथम, प्रियांशु सिन्हा, अनामिका मिश्रा, शीतल त्रिवेदी व शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे। साथ ही विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत तम्बाकू मुक्त युवा अभियान कार्यक्रम विद्यालय में प्राचार्य की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ और उन्होंने तम्बाकू की हानियों पर प्रकाश डाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *