गांधी जयंती पर खिलाड़ी छात्र-छात्राओं का हुआ सम्मान

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। आदर्श जनता इंटर कॉलेज रानू खेड़ा में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती उल्लास पूर्वक मनायी गई। साथ ही प्रबंधक व प्रधानाचार्य ने झण्डारोहण कर गांधी व शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित किये। प्रधानाचार्य ने महात्मा गांधी की जयंती पर उनके जीवन पर प्रकाश डाला। क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य ने मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सेनापति में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर अध्यक्ष रामविलास त्रिवेदी, प्रबंधक संजीव चौहान व प्रधानाचार्य धर्मवीर सिंह ने माल्यार्पण किया और गांधी व शास्त्री के जीवन पर विचार व्यक्त किये। रीतू, अम्रता शर्मा, अंजली, शिवमोहन, आलोक सिंह मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *