गोल्फ क्लब में गोलीबारी को FBI ने माना हत्या का प्रयास
अमेरिका के फ्लोरिडा वेस्ट पाम बीच में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के गोल्फ क्लब के पास गोलीबारी हुई. इस दौरान ट्रंप क्लब के अंदर ही मौजूद थे. वहीं घटना के बाद एफबीआई ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप की हत्या का प्रयास किया गया था. इससे पहले रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ट्रंप पर जुलाई में हमला किया गया था, जिसमें गोली लगने से वह घायल हो गए थे. वहीं गोलीबारी के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह पूरी तरह सुरक्षित हैं. अमेरिकी सीक्रेट एजेंसी के एजेंटों ने बताया कि जहां ट्रम्प खेल रहे थे, वहां से लगभग 400 गज की दूरी पर झाड़ियों के बीच एक एके-47 भी बरामद किया गया है. पाम बीच काउंटी शेरिफ रिक ब्रैडशॉ ने कहा कि संदिग्ध को देखते ही एक एजेंट ने गोलीबारी की. जिससे बंदूकधारी की रायफल गिर गई. वह दो बैकपैक, निशाना लगाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एक स्कोप और एक गोप्रो कैमरा के साथ हथियार छोड़कर एक एसयूवी में भाग गया. बाद में उस व्यक्ति को पड़ोसी काउंटी में हिरासत में ले लिया गया.
राष्ट्रपति ने संघीय कानून प्रवर्तन की सराहना की
जो बाइडन ने कहा, ‘मुझे मेरी टीम द्वारा इस बारे में जानकारी दी गई है कि संघीय कानून प्रवर्तन पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप की संभावित हत्या के प्रयास के रूप में क्या जांच कर रहा है। एक संदिग्ध हिरासत में है और मैं सीक्रेट सर्विस तथा उनके कानून प्रवर्तन भागीदारों के काम की सराहना करता हूं। उनकी सतर्कता और पूर्व राष्ट्रपति तथा उनके आस-पास के लोगों को सुरक्षित रखने के उनके प्रयासों के लिए जितनी सराहना की जाए कम है।’