ईरान की पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक, आतंकी संगठन जैश अल अदल के ठिकाने नष्ट

बढ़ गयी विश्वयुद्ध होने की आशंका

समृद्धि न्यूज। ईरान ने ईराक और सीरिया के बाद अब पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक कर दी है और राकेट से भी हमला किया। जिससे पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ है। हमला कर आतंकी संगठन जैश अल अदल के ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया। ईरान ने यह हमला 48 घंटे के अंदर किया है। ईरान आक्रामक मोड में आ गया है और चुन-चुनकर अपने दुश्मनों को निशाना बना रहा है।

ईरान ने सोमवार देर रात इराक में अमेरिका और इजराइल के सैन्य ठिकानों पर बैलिस्टिक मिसाइलों से हमले किए। इन हमलों में इरबिल शहर में इजराइली खुफिया एजेंसी मोसाद का मुख्यालय और अमेरिकी कॉन्सुलेट ध्वस्त हो गया। ईरान के मिसाइल हमले होने के बाद शहर में भयानक तबाही हुई। 10 ठिकानों पर हमलों के बाद इरबिल में बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। जिसमें मोसाद के 9 जासूस मारे गए। इसके साथ ही मोसाद के मुख्यालय की तरह ही ईरान ने इरबिल के अमेरिकी कॉन्सुलेट को भी निशाना बनाया। ईरानी मिसाइलों से इरबिल के अमेरिकी कॉन्सुलेट की इमारत तबाह हो गई।
जानकारी के अनुसार 3 जनवरी को ईरान के करमन में दोहरे बम धमाके हुए थे।

3 जनवरी को ईरान में जनरल सुलेमानी की कब्र पर शोक मनाया जा रहा था। करमन बम धमाके में 103 लोग मारे गए थे और 284 घायल हुए थे। इस हमले को ईरान ने इजराइल की साजिश करार दिया था। 25 दिसंबर को इजराइल ने दमिश्क पर मिसाइल हमला किया। इस हमले में हाई रैंक अधिकारी सैयद रजी मोसावी मारा गया था। ईरान ने सीरिया और इराक दोनों जगहों पर इजराइल और अमेरिका के ठिकानों पर हमले करके बदला तो पूरा कर लिया, लेकिन इससे बड़ी जंग का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ गया है। अमेरिका ने अरब में 1500 सैनिकों की तैनाती बढ़ा दी है। न्यू जर्सी नेशनल आर्मी गाड्र्स के 1500 सैनिक इराक और सीरिया में तैनात किए जा रहे हैं। अमेरिका ठिकानों पर 7 अक्टूबर के बाद से ये सबसे बड़ा हमला है और ये तय माना जा रहा है कि अमेरिका ईरान पर पलटवार करेगा और यहीं से विश्व युद्ध का अलार्म बज सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *