अब सभी परिवहन विभाग 48 सेवायें ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं-राज्यमंत्री

पुलगालिब बस अड्डे की दुर्दशा की शिकायत पर एआरएम को लगायी फटकार
कायमगंज, समृद्धि न्यूज। परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह रविवार देर रात्र सीपी विद्या निकेतन कायमगंज पहुंचे। जहां उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान कहा अब सभी परिवहन विभाग की 48 सेवाएं ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। इसमें वाहन, लाइसेंस और परमिट आदि से जुड़े कार्यों के लिए सेवाएं शामिल हैं। अब किसी को एआरटीओ कार्यालय नहीं जाना होगा। उन्होंने कहा अभी तक परिवहन विभाग में एक ही बस अड्डा पीपीपी मॉडल पर था, लेकिन अब 23 बस अड्डा पीपीपी मॉडल पर बना रहे हैं और बनना शुरू हो गए है। 54 का अभी टेंडर आ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहली बार परिवहन विभाग में 36 पद एआरटीओ सडक़ सुरक्षा के लिए सृजित किए गए हंै। अभी नोटिफिकेशन हुआ है। उन्होंने कहा अभी हमारा विभाग जिला स्तर पर था, लेकिन एमवीआई के 351 पद सृजित किए हैं। अब हर तहसील पर हमारा विभाग बैठेगा। वहां मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर (एमवीआई) तैनात रहेंगे। सिपाही रहेंगे और बाबू भी रहेंगे। जो हम जिले स्तर पर करते हंै वह अब तहसील स्तर पर प्राप्त होगा। कायमगंज पुल गालिब बस अड्डे की दुर्दशा पर पूछे गए सवाल के जवाब में मंत्री ने तुरंत एआरएम राजेश कुमार को बुलाया। वह मौके पर पहुंचे और जवाब देने को कहा। इस पर एआरएम ने कहा प्राइवेट पार्किंग हटवा दी गई थी। गेट लगवा देंगे। बस अड्डे की दुर्दशा पर वहां मौजूद विधायक डॉक्टर सुरभि ने भी सहमति जताई तो परिवहन मंत्री ने एआरएम को सख्त निर्देश दिए विधायक जो कहे उसका फौरन स्टीमेट बनवाकर भेजिए। विभाग में पैसे की कोई कमी नहीं है। हम खर्च नहीं कर पा रहे हंै। आप स्टीमेट क्यों नहीं भेजते हो। वह बोले बसों की हाजिरी लगवाइए। इस पर विधायका डॉक्टर सुरभि बोली बसें बाहर खड़ी होती है और जाम लगता है, कार्रवाई करें। मंत्री ने कहा बस अड्डे पर अच्छा शौचालय, लैट्रिन, बैठने की व्यवस्था कराये जाने के लिए कहा। इस दौरान भाजपा नेता संदेश राजपूत ने मांग की कि बदायूं, मैनपुरी के लिए यहां से कोई बस सेवा नहीं है। इस पर परिवहन मंत्री ने कहा अभी हम सात हजार बसें नई ले रहे हंै। जहां-जहां से विधायक संचालन के लिए लिखकर दें। वहां से बस चलवा दी जायेगी। बस की कोई कमी नहीं है। संभल मामले में पूछे गए सवाल पर परिवहन राज्य मंत्री ने कहा वहां न्यायालय के आदेश पर कमेटी गई थी। वहां पथराव किया गया। प्रशासन कानून व्यवस्था के लिए कार्रवाई कर रहा है। संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर एक सवाल के जवाब में बोले (मोहन भागवत) संभल के लिए नहीं बोले। पूरे देश के लिए बोले। मंत्री ने भागवत कि बात दोहराई और कहा उन्होंने कहा कि किसी चीज की अती नहीं होनी चाहिए। मध्यम मार्ग अपनाना चाहिए। उन्होंने पूरे देश के लिए संदेश दिया था। वार्ता से पहले राज्य महिला आयोग पूर्व सदस्य पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मिथलेश अग्रवाल, प्रधानाचार्य आरके बाजपेई, हिन्दी मीडियम समेत भाजपा पदाधिकारियों ने बुकंे देकर स्वागत किया। इस दौरान प्रधानाचार्य योगेश चंद्र तिवारी, उप प्रधानाचार्य मनोज तिवारी, अवनीश चतुर्वेदी, दीपक जैना, सागर गुप्ता, देवेंद्र दुबे, एसके बाजपेई समेत कानपुर व फर्रुखाबाद के परिवहन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *