समृद्धि न्यूज़ अयोध्या।आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए रविवार को जिले की सभी 34 पीएचसी पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया।इस मेले में आम जन को स्वास्थ्य सेवाओं को उपलब्ध कराये जाने के साथ ही आरोग्य मेले का सफल संचालन संपन्न हो गया।आरोग्य मेले में चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टॉफ द्वारा इलाज एवं स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ हासिल करने आए लोगों का इलाज किया गया और आवश्यक स्वास्थ्य सेवाऐं प्रदान की गई।
मेले में कुल 78 चिकित्सक और 269 पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा स्वास्थ्य सेवाएं सेवाएं प्रदान की गई।मेले में 542 पुरुष मरीजों, 500 महिला मरीजों और 220 बच्चे द्वारा अपना उपचार लाभ प्राप्त किया गया।मेले में 8 आयुष्मान कार्ड बनाए गए,356 मरीज हेल्प डेस्क पर स्क्रीन हुए,43 लोगों का कोविड टेस्ट किया गया जिसमें पॉजिटिव लोगों की संख्या शून्य रही।इसके अलावा 19 आंख के मरीजों,53 बुखार के मरीजों,38 सांस के मरीजों,101 पेट के मरीजों,63 शुगर के मरीजों,109 चर्म रोग के मरीजो,08 टीबी के सस्पेक्टेड मरीजों,22 एनीमिया के मरीजों,19 उच्च रक्तचाप के मरीजों के आने के साथ 66 प्रसव पूर्व जांच के मरीज आये जिसमें 04 कुपोषित पाये गये जबकि 09 मरीज को रेफर कर दिया गया।