अमिताभ श्रीवास्तव
समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। आयुक्त कार्यालय के गांधी सभागार में मंगलवार को दसवें पेंशनर दिवस का आयोजन किया गया।यह आयोजन जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह के निर्देशन में अनिरूद प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), की अध्यक्षता में श्रीमती ममता सिंह मुख्य कोषाधिकारी द्वारा आयोजित कराया गया।पेंशनर दिवस में मुख्य रूप से विभिन्न पेंशनर्स संघ जैसे प्रीतम सिंह अध्यक्ष,इं. उमेश चन्द्र महामंत्री, एल के मिश्र तथा मीडिया प्रभारी इत्यादि पदाधिकारियों एवं लगभग तीन सौ की संख्या में पेंशनरों तथा विभिन्न विभागों के कार्यालयाध्यक्षों/प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। पेंशनर एवं विभिन्न पेंशनर्स संघों द्वारा उठायी गयी विभिन्न समस्याओं एवं प्रत्यावेदनों/ सुझावों के त्वरित निस्तारण हेतु विभागों को निर्देशित किया गया एवं उन्हें पेशन सम्बन्धी नवीनतम शासनो देशों/प्रक्रियाओं से भी अवगत कराया गया।सभी पेंशनर्स संगठनों एवं पेंशनरों तथा आहरण एवं वितरण अधिकारियों द्वारा कोषागार के कार्यप्रणाली एवं व्यवहार की एक सुर से प्रशंसा की गयी।कार्यक्रम का समापन अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) एवं मुख्य कोषाधिकारी महोदया द्वारा पेंशनर दिवस में आये हुये 80 वर्ष से अधिक उम्र के 10 पेंशनरों को सम्मानित करते हुए शाल पहनाकर किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रशान्त कुमार वर्मा एवं दुर्गेश बिहारी दुबे कोषागार लेखाकार द्वारा किया गया है।इस कार्यक्रम में कोषागार परिवार के गणेश दत्त पाण्डेय (सहायक कोषाधिकारी) अमरनाथ सिंह,सुरेश कुमार, अरुणिम वेद एवं सभी कोषागार कर्मियों ने प्रतिभाग किया।साथ ही समापन के उपरान्त सुरेश खन्ना,वित्त मंत्री द्वारा पेंशनर दिवस कार्यक्रम की वर्चुअल समीक्षा बैठक की गयी,जिसमें लगभग दस पेंशनरों से वार्तालाप करके कोषागार की कार्यालय से अवगत व संतुष्ट हुए।