आरटीओ व डीटीआई परिसर में किया गया पौधारोपण कार्यक्रम।

समृद्धि न्यूज़ अयोध्या।प्रदेश स्तरीय वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत शासन की मंशा के अनुरूप शनिवार को आरटीओ ऋतु सिंह के नेतृत्व में परिवहन विभाग द्वारा 1200 पौधों का रोपण किया गया।इन पौधों का रोपण ड्राइविंग ट्रेंनिंग एंड टेस्टिंग इंस्टीट्यूट तथा आरटीओ कार्यालय में किया गया।पौधारोपण कार्यक्रम में पीपल,सागवान,आम,जामुन, अमरूद,आंवला,नीम व अर्जुन आदि के पौधे रोपित किए गए। इस अवसर पर आरटीओ श्रीमती सिंह ने बताया कि पृथ्वी पर जलवायु संतुलन,पर्यावरण संतुलन तथा जीव जंतुओं के लिए वृक्षों का होना बहुत जरूरी है तथा ये वृक्ष मृदा संरक्षण कर बाढ़ व सूखे की स्थिति को भी उत्पन्न नहीं होने देते।उन्होंने बताया कि ग्लोबल वार्मिंग के दृष्टिगत यह आवश्यक है कि सभी लोग यथासंभव पेड़ पौधे लगाएं।खास अवसरों जैसे जन्मदिन,नया वर्ष या कोई पर्व और त्योहार इत्यादि पर अपने लोगों को पौधे उपहार में दें और उन्हें संरक्षित भी करें। इस अवसर पर एआरटीओ आरपी सिंह ने बताया की सभी डीलर्स को भी वृक्षारोपण हेतु निर्देश दिए गए थे‌।आर.आई प्रेम सिंह ने बताया की डीटीटीआई परिसर में 800 तथा आरटीओ कार्यालय परिसर में 400 पौधों का रोपण कर वृक्षारोपण किया गया है।आरटीओ कार्यालय में नियुक्त सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने वृक्षारोपण के इस अभियान को निरंतर जारी रखने की शपथ भी ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *