समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं में घायलों व मृतकों की संख्या में कमी लाए जाने तथा आईआरएडी ऐप पर सड़क दुर्घटना के बाद घायलों व मृतकों का जिले के सभी सरकारी चिकित्सालयों में रिकॉर्ड नियमित रूप से अपलोड किए जाने को लेकर गुरुवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय जैन की अध्यक्षता में मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में सभी सरकारी चिकित्सालयों के फार्मासिस्ट एवम ऑपरेटर की समीक्षा/प्रशिक्षण बैठक हुई।
समीक्षा में पाया गया कि जिले के सरकारी चिकित्सालयों में अभी भी शत प्रतिशत डेटाबेस अपलोड नही हो रहा है जिसे लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा नाराजगी जताई गई और सुधार किए जाने के निर्देश दिए गए।
आईआरएडी के नोडल अधिकारी डाo सईद अहमद द्वारा इस कार्य को प्राथमिकता के स्तर से करने हेतु सभी को पुनः प्रशिक्षित करते हुए ऐप पर डेटाबेस को दैनिक स्तर पर किए जाने के लिए ऐप के संचालन के बारे में जानकारी दी साथ ही उन्होंने बताया कि यदि इस ऐप पर सड़क दुर्घटना में घायल/मृतक का विवरण और आंकड़े ससमय फीड कर दें तो संभावित सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाए जाने के लिए हर संभव प्रयास मुमकिन हो सकेगा।