समारोह पूर्वक मनाया गया साकेत का 72वां स्थापना दिवस।

समृद्धि न्यूज़ अयोध्या।का.सु. साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय का 72वाँ स्थापना दिवस मंगलवार को समारोहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में महापौर गिरीशपति त्रिपाठी बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए।मुख्य अतिथि श्री त्रिपाठी,प्राचार्य प्रो० अभय कुमार सिंह, प्रबन्ध समिति के सचिव आनन्द सिंघल,अध्यक्ष दीपकृष्ण वर्मा व परीक्षा संयोजक द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन किया जिसके बाद संगीत विभाग की छात्राओं द्वारा डॉ० सुरभि पाल और डॉ० समधुर शास्त्री के निर्देशन में माँ सरस्वती की वन्दना प्रस्तुत की गई।
प्राचार्य प्रो० सिंह ने महाविद्यालय के विगत 72 वर्षों की उपलब्धियों का वर्णन किया तथा महाविद्यालय के समक्ष आगामी चुनौतियों की रूपरेखा खींची। प्राचार्य ने गुजरात उच्च न्यायालय की नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्रीमती सुनीता अग्रवाल और कोविड वैक्सीन बनाने वाले वैज्ञानिकों के दल में शामिल रहीं महाविद्यालय की पुरा छात्रा प्रज्ञा यादव का विशेष रूप से ज़िक्र करते हुए कहा कि महाविद्यालय के अनेक छात्र छात्रायें आज पूरे देश मे महत्वपूर्ण पदों पर आसीन हैं। इससे महाविद्यालय स्वयं को गौरवान्वित महसूस करता है।
डॉ० सुमधुर शास्त्री और छात्राओं शुभांगी,पल्लवी,रूपाली,सुप्रिया और छात्र वरुण ने कजरी ‘हरे रामा पार्वती शिव जी से विनती ठानी रे हरी’ और शिवताण्डवस्त्रोत पर नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी।
मुख्य अतिथि श्री त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन मे कहा कि आप लोग अपने सबसे अच्छे काल में हैं और कुछ भी कर गुजरने की क्षमता रखते हैं।राम की नगरी में होने के कारण आप अपने आचरण और व्यवहार को लेकर विशेष सतर्क रहें क्योंकि यहाँ अब पूरे विश्व से लोग आएंगे।उन्होंने शिक्षा में बढ़ते वर्ग भेद पर चिंता जताई और कहा कि साकेत महाविद्यालय राजनीति की नर्सरी रही है।श्री त्रिपाठी ने प्राचार्य प्रो० सिंह से निवेदन किया कि इस राजनीति की नर्सरी को फलने फूलने दें।महाविद्यालय के पुरा छात्र श्री त्रिपाठी ने महाविद्यालय के अवसंरचनात्मक ढांचे और संचालन में मदद करने का आश्वासन दिया।प्रबन्धसमिति अध्यक्ष श्री वर्मा ने स्वयं के इस महाविद्यालय का छात्र रहते हुए अपनी यादें साझा की।प्रचार्य, अध्यक्ष और सचिव ने महापौर का स्मृतिचिन्ह और उत्तरीय से महापौर को सम्मानित किया। सचिव आनन्द सिंघल ने सभी का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर महाविद्यालय के उद्यान में महापौर और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने पौधरोपण भी किया।
इस दौरान प्राचार्य छात्र कल्याण अधिकारी प्रो० बीडी द्विवेदी, महाविद्यालय,कैप्टन डॉ० मनीष सिंह,प्रो० अशोक मिश्रा,प्रो० आशुतोष सिंह,प्रो० ओपी यादव, प्रो०शिव कुमार तिवारी,प्रो० वंदना जायसवाल,प्रो० कविता सिंह,नेवल विंग,एनसीसी कैडेट्स और स्काउट गाइड के स्वयंसेवकों ने पौधरोपण करके इस अवसर को यादगार बना दिया।कार्यक्रम की रूपरेखा और मंच संचालन सांस्कृतिक परिषद की अध्यक्ष डॉ० कुमुद सिंह ने किया।
राष्ट्रगान के साथ समारोह का औपचारिक समापन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *