रामनगरी में खुलेगी सैटेलाइट क्लीनिक,मेदांता हॉस्पिटल की पहल।

मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ ने अयोध्या में आयोजित किया बच्चों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर।

 समृद्धि न्यूज़ अयोध्या।मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ और कौशल चाइल्ड केयर सेंटर अयोध्या के सहयोग से बुधवार को सिविल लाइंस स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पास एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर में शिशु हृदय रोग,बाल मस्तिष्क रोग और बाल सर्जरी विशेषज्ञों ने बच्चों की स्वास्थ्य जांच की और परामर्श दिया।शिविर में बड़ी संख्या में माता पिता अपने बच्चों के साथ आए और चिकित्सकों से परामर्श प्राप्त किया।शिविर में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बच्चों की सामान्य जांच और प्रारंभिक जांच आदि की गई। शिविर में शिशु हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. रोली श्रीवास्तव,बाल मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ डॉ. ऋचा तिवारी और बाल सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. अन्वेसा चक्रवर्ती ने बच्चों की स्वास्थ्य जांच की और माता पिता को आवश्यक परामर्श दिया।इस दौरान शिशु हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. रोली श्रीवास्तव ने कहा कि”बच्चों में जन्मजात हृदय रोगों जैसे नीला पड़ जाना,सांस फूलना ह्रदय गति अनियंत्रित,बार बार बुखार,स्तनपान करने में परेशानी का समय पर पता लगाना बहुत महत्वपूर्ण है।इस तरह के शिविरों के माध्यम से हम बच्चों की जांच कर सकते हैं और उनके माता पिता या अभिभावकों को उचित उपचार के लिए परामर्श प्रदान करा।इसी क्रम में बाल मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ डॉ. ऋचा तिवारी ने कहा कि “बच्चों में मस्तिष्क रोगों के कई लक्षण होते हैं,जैसे चलने तथा बोलने के विकास में देरी,
उम्र से कम व्यव्हारिकता व समझ,अपने उम्र के बच्चों में कम घुला व् मिलना,मिर्गी,सिरदर्द स्ट्रोक,माइग्रेन,रीढ़ की हड्डी की समस्या,हाथ पैर में झनझनाहट और शरीर का सुन्न पडना,जिन पर माता-पिता ध्यान नहीं देते हैं। इस शिविर में हम बच्चों की जांच किये और उन्हें आवश्यक परामर्श दिया।बाल सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. अन्वेसा चक्रवर्ती ने कहा कि “बच्चों में सर्जरी की आवश्यकता वाले कई मामलों का समय पर पता लगाना बहुत महत्वपूर्ण है,जैसे पेशाब के रास्ते,पैखाने के रास्ते,आंतों के विकार एवं अन्य समस्याएं मुख्य रूप से है।इस शिविर में हम बच्चों की जांच किया और उन्हें उचित उपचार के लिए परामर्श प्रदान करा और जरूरतमंद लोगों को उक्त जांचो के लिए सुझाव दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *