कुलपति ने छात्र-छात्राओं संग चलाया सफाई अभियान।

समृद्धि न्यूज़ अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में रविवार को गेट नंबर दो से लेकर नरेंद्र उद्यान तक स्वच्छता अभियान चलाया गया।इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने भी छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर साफ-सफाई की।सुबह-सबह सफाई अभियान की शुरुआत गेट नंबर दो से की गई।लगभग दो किमी तक के एरिया में सफाई अभियान के लिए तीन पार्ट में कमेटी गठित की गई थी।इस दौरान सभी ने मिलकर सड़क के दोनों बगल जमा घासों की सफाई की।पहले से लगे हुए पौधों को थाला बनाकर सुरक्षित किया गया। कुलपति के निर्देश के बाद सड़कों पर लटक रहे पेड़ों को काटकर हटाया गया,जिससे कि किसी प्रकार अप्रिय घटना को रोका जा सके।एनएसएस की सभी इकाइयां एवं एनसीसी कैडेटों ने भी इस अभियान में हिस्सा लिया
इस दौरान कुलपति ने छात्र छात्राओं से अपील किया कि वे पढ़ाई के साथ साथ अपने आसपास के पर्यावरण को भी स्वच्छ रखें।पर्यावरण साफ-सुथरा होने से तन व मन भी स्वस्थ रहता है।सफाई अभियान छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ डी.के द्विवेदी की देखरेख में चलाया गया।इस मौके पर समस्त अधिष्ठाता,निदेशक, छात्रावास अधीक्षक,शिक्षक कर्मचारी व छात्र-छात्राओं ने सफाई अभियान में हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *