गुरसहायगंज कन्नौज। सराय दौलत में हुए कांड के बाद पुलिस कार्रवाई को देख स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया है जिसको लेकर सराय दौलत की महिलाओं ने कोतवाली में आकर अपने पुत्रो व पतियों एवं परिवार के अन्य सदस्यों को बेकसूर बताया एवं कोतवाली प्रभारी से मिलकर वार्ता की।
एक सप्ताह पूर्व सराय दौलत में युवक की मौत के बाद स्थानी ग्रामीणों के द्वारा सड़क पर जाम लगाकर रोडवेज बस में आग लगाकर पुलिस पर पथराव कर दिया था जिसके बाद पुलिस ने 62 नामजद एवं 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था जिसमें गांव की 20 से 25 महिलाओं जिसमे सीता देवी,आरती,रागिनी कुशवाहा,बबली देवी,रमावती,सहित कई महिलाओं ने आकर कोतवाली प्रभारी से अपने पुत्रो व पतियों एवं परिवार के सदस्यों के मुकदमे में गलत नाम होने की बात कही जिस पर कोतवाली प्रभारी जेपी शर्मा ने मामले की जांच कर रहे द्वितीय कोतवाल संजय शुक्ला को बुलाकर सही तरीके से जांच कर असली आरोपियों को चिन्हित करने के आदेश दिए जिस पर महिलाए कोतवाली प्रभारी के आश्वासन पर अपने घरों को लौट गए।