गुरसहायगंज (कन्नौज)|अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु गश्त कर रही कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक युवक को गौ मांस सहित गिरफ्तार कर लिया है और दो युवक मौके से फरार हो गए जिसके बाद पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है।
शनिवार की सुबह अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु गश्त करते समय उपनिरीक्षक आशीष कुमार सिंह ने मुखबिर की सूचना पर जसोदा काली नदी पुल के नीचे से थ्री व्हीलर ऑटो पर से डेढ़ कुंटल गौ मांस बरामद किया इस मौके पर पुलिस ने जुबेर पुत्र हनीफ निवासी जलालाबाद को धर दबोचा एवं पुलिस को आता देख दो युवक मौके से फरार हो गए जिसके बाद पुलिस ने पकड़े गए युवक के विरुद्ध गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।