फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सत्य सांई सेवा समिति के तत्वाधान में 101 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। 95 मरीजों का बीएडी हड्डियों की मजबूती की जांच की गई। 65 मरीजों का रक्त में शर्करा की जांच हुई। ज्यादातर मरीजों में कमजोर हड्डियों की पहचान हुई। डा0 नवनीत गुप्ता द्वारा ऐसे मेरीजों को आहार में दूध, दही, गोभी, साबुत चना, साबुत कुलथी, राजमा और सोयाबीन तथा अखरोट, बादाम, सूखा नारियल, तिल के बीज आदि को सम्मलित करने की सलाह दी गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ धनवंतरी के पूजन के साथ महेश चन्द्र गुप्ता ने किया। डा0 ज्योति गुप्ता ने नेत्र परीक्षण कर दृष्टि दोष को दूर करने के लिए पोषक तत्वों से भरपूर आहार सेवन करने की सलाह दी। अध्यक्ष महेन्द्र गुप्ता द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर महेश पाल सिंह, तेजस गुप्ता, अरुणा गुप्ता, अटल शुक्ला, मोहन शुक्ला, दीपक रंजन आदि लोग मौजूद रहे।