एक नाबालिक रिक्शा चलाते व दो ई-रिक्शा हुई सीज, तीन मारुति वैन स्कूली बच्चों को ढोते हुए पकड़ी गई
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सडक़ सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत तथा यातायात प्रभारी रजनेश कुमार ने संयुक्त चेकिंग करते हुए मोहम्मदाबाद क्षेत्र में स्कूली छात्रों को ले जाती हुई, तीन मारुति वैन को पकड़ा तथा उन पर 1.02 लाख का जुर्माना लगाया गया। मोहम्मदाबाद क्षेत्र में ही 3 ओवरलोड वाहनों को पकडक़र 85 हज़ार का जुर्माना लगाया।
नगर में रोडवेज बस अड्डे में चालको तथा परिचालकों का ब्रेथ एनालाइजर से परीक्षण किया गया कि कहीं उनके द्वारा मद्यपान कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन तो नहीं किया जा रहा है, 10 चालकों के परीक्षण में कोई भी चालक अथवा परिचालक मद्यपान कर वाहन चलाता हुआ नहीं पाया गया। मार्ग पर चलने वाले वाहनों विशेषकर ई-रिक्शा एवं ऑटो रिक्शा की भी चेकिंग की गई। एक ई-रिक्शा नाबालिक द्वारा चलाते हुए पाये जाने पर उसे कादरी गेट थाने में सीज कर दिया गया। दूसरी रिक्शा चालक द्वारा मद्यपान कर वाहन चलाया जा रहा था उसे भी थाना परिसर में खड़ा करा दिया गया।