फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। स्थानीय निकाय चुनाव के चलते जिलाधिकारी ने सुरक्षा बलों के ठहरने की व्यवस्था के लिए जिले भर के 21 विद्यालयों को अधिगृहित किया है। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराने के लिए बाहरी जनपदों से आने वाले अर्दसैनिक बल व पीएसी व होमगार्ड को ठहरने के लिए 5 से 15 मई तक विद्यालयों को अधिगृहित किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले भर में 2800 जवान आयेंगे। जिनके ठहरने आदि के लिए नगर के एनएकेपी डिग्री कालेज, रामानन्द बालिका इंटर कालेज, बाबू सिंह डिग्री कालेज ठडिया, मेजर एसडी सिंह कालेज मोहम्मदाबाद, गिरिजा देवी डिग्री कालेज सकवाई, मेजर एसडी सिंह इंटर कालेज सकवाई, छविनाथ सिंह इंटर कालेज रोहिला, बीआरएम डिग्री कालेज नवाबगंज, राजपूताना स्कूल बघार, मेजर एसडी सिंह बघार नाला, आरपी कालेज कमालगंज, सीपी विद्या निकेतन, एसपी पब्लिक स्कूल कायमगंज, चुन्नी देवी राजनारायन महाविद्यालय शमशाबाद, पं0 दीनदयाल राजकीय महाविद्यालय शमशाबाद, बीएचएल इंटर कालेज कम्पिल को अधिगृहित किया गया है।